मानव सम्पदा पोर्टल पर अपनी सर्विस बुक की डिटेल्स देखने के लिए और यदि किसी संशोधन की आवश्यकता है तो इस पोस्ट में दिए गए लिंक के माध्यम से आप उनकी जानकारी प्राप्त कर सकते है
आप सभी जिनकी सर्विस बुक में त्रुटियां है वो सभी उक्त प्रारूप पर सूचनाएं प्रेषित करें ।
पता वही भरें जो आपकी सर्विस बुक में दर्ज हो ।
नियुक्ति विवरण में नियुक्ति तिथि , कार्यभार ग्रहण की तिथि ,आदेश संख्या और आदेश का दिनाँक अवश्य अंकित करें
स्थानांतरण और प्रमोशन की दशा में स्थानांतरण और प्रमोशन की तिथि, आदेश संख्या , कार्यमुक्ति का दिनाँक , कार्यभार ग्रहण का दिनाँक , दोनों विद्यालयों का नाम और ब्लॉक अवश्य अंकित करें ।
शैक्षिक विवरण में योग्यता का स्पष्ट नाम , उत्तीर्ण वर्ष ,विषय, प्राप्त अंक /कुल अंक अवश्य अंकित करें ।
नोट- ध्यान दें उपरोक्त फॉर्म को सुस्पष्ट भरें और अपूर्ण सूचनाएं न भरें अन्यथा संशोधन नही किया जा सकता है! मानव सम्पदा पोर्टल पर त्रुटि सुधार आवेदन प्रारूप - डाउनलोड करें ! 🕎धन्यवाद🔯
अध्यापक/शिक्षामित्र/अनुदेशक
कृपया ध्यान दें,
आने वाले समय में, आपसे सम्बंधित कई मुलभूत सुविधाएं (जैसेकि स्थानांतरण, वेतन, ऐ.सी.आर. इत्यादि) ऑनलाइन मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ही क्रियान्वित की जायेंगी। इसलिए ये अत्यंत आवश्यक है कि आपसे सम्बन्धी पूरी जानकारी मानव सम्पदा पोर्टल पे सही हो। इसी सन्दर्भ में एक स्व-सत्यापन का अभियान शुरू किया जा रहा है। आपसे अनुरोध है कि ऊपर दिए गए दस्तावेज़ को ध्यान से पढ़ें और इसमें दी गयी प्रक्रिया के अनुसार अपना डाटा मानव सम्पदा पोर्टल पर चेक करें तथा इसके उपरांत ऑनलाइन सभी फॉर्म को भरें। यदि आपसे सम्बन्धी कोई भी जानकारी मानव सम्पदा पोर्टल पर गलत है तो तुरत ही अपने ब्लॉक ऑफिस में संपर्क करें और डाटा को अपडेट करवाएं।
Manav sampada data check karne hate
ReplyDelete504596
ReplyDelete551915
ReplyDelete