केवल ब्लाक संसाधन केन्द्र -महमूदाबाद के परिषदीय कर्मचारियों के लिए आवेदन की सुविधा उपलब्ध है |
मानव सम्पदा पोर्टल पर डाटा अपडेट
समस्त अध्यापक शिक्षामित्र अनुदेशक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ध्यान दें ।उपरोक्त लिंक के माध्यम से आप सभी मानव सम्पदा पर अपना डाटा अपडेट करने के लिए वांछित सूचनाएं भरें
नोट: इस फॉर्म को एक व्यक्ति द्वारा केवल एक बार ही भरा जा सकता है इस लिए सभी प्रविष्टियां ध्यान से पढ़ कर भरें ।इस फॉर्म को भरने के लिए आपको अपना google account लॉगिन करना पड़ेगा यदि आपने पहले से लॉगिन नही कर रखा है ।
फॉर्म भरने हेतु दिशा निर्देश
फॉर्म भरने से पहले अपनी व्यक्तिगत ,शैक्षिक और प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र अपने पास रख लें ।
अपने परिवार के सदस्यों की डिटेल्स जैसे आधार संख्या खाता संख्या आदि भी अपने पास रखे नॉमिनी विवरण भरने के लिए ।
इस फॉर्म में 20 पेज है जिसमे आपको अपनी जानकारियाँ भरनी है ।
प्रत्येक पेज जिसमे अनिवार्य प्रविष्टियां (*)है उसे भरने के बाद ही अगला पेज खुलेगा ।
नॉमिनी , शैक्षिक योग्यता औऱ नियुक्ति के विवरण में जितने आवश्यक हो केवल उतने पेज भरें बाकी खाली छोड़ दें ।
babookrishna1972@
ReplyDeletebabookrishna1972@
ReplyDelete