एक्सेल शीट भरने हेतु दिशा निर्देश
Ø बैंक के खाते के लिए छात्र/छात्रा के माता-पिता/अभिभावक की ही
जानकारी दें तथा छात्र/छात्रा के माता-पिता/अभिभावक का मोबाइल नंबर तथा
आधार नंबर देना अनिवार्य है |
Ø ध्यान रहे प्राप्त एक्सेल शीट में छात्र का नाम,पिता का नाम,एस.आर.नंबर, रजिस्ट्रेशन
नंबर न बदले अथवा डाटा के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
Ø ध्यान रहे यदि छात्र/छात्रा का आधार संख्या नही है तो आधार के
उपस्तिथि के प्रकार(Adhaar Avaliability) के कॉलम में 1 भरे
तथा खाताधारक का आधार संख्या नही है तो 2 भरे अथवा दोनों
के आधार संख्या नही है तो 3 भरे तथा यदि दोनों के आधार संख्या उपस्तिथि है तो (AdhaarAvaliability) कॉलम
में 4 भरे |
Ø ध्यान रहे यदि एक ही माता-पिता के एक से अधिक बच्चे है तो एक
ही परिवार के छात्र/छात्रा (हां/नही) Same Family Member(Yes/No) कॉलम
में (YES) भरे अन्यथा (NO)भरे यदि आप (YES) भरते
है तो आपको परिवार का सदस्य माना जायेगा |
Ø ध्यान
रहे यदि छात्र/छात्रा के अभिभावक की जानकारी नही है तो वर्तमान समय में
छात्र/छात्रा की उपस्तिथि Present
Time Student Avaliability (Yes/No) कॉलम
में (NO) भरे अन्यथा (YES)भरे |
समस्त प्रधानाध्यापक और इंचार्ज प्रधानाध्यापक ध्यान दे
विकास क्षेत्र महमूदाबाद के अंतर्गत संचालित
परिषदीय / सहायता प्राप्त / राजकीय विद्यालयों के
अंतर्गत निम्न कार्य किये जाने है -
Ø BRC द्वारा उपलब्ध
कराई गयी विद्यालय की कक्षावार EXCEL SHEET में अवशेष
अभिभावकों के खाता आदि की
जानकारी फीड करा लें ।
Ø मध्यान्ह भोजन की EXCEL SHEET फीड कराने के बाद SOFT COPY बी.आर.सी.कार्यालय में अपलोड कराएँ ।
Ø 1-कन्वर्जन
कॉस्ट का प्रारूप 4 प्रतियो में (1स्कूल,1 बैंक,1 BRC व 1 BSA ऑफिस के लिए)
में बनाते हुए 2
प्रतियां BRC
पर जमा होगी|
Ø 2-खाद्यान्न का
प्रारूप 3
प्रतियो में समस्त HT द्वारा बनाते हुए (1स्कूल,1 BRC व 1 BSA ऑफिस के लिए)BRC पर 2 प्रतियां जमा
की जाएगी।
No comments:
Post a Comment