निःशुल्क खाद्यान्न वितरण तहसील -महमूदाबाद ,सीतापुर | |
माह मई 2020 में दिनांक 01.05.2020 से दिनांक 12.05.2020 तक उचित दर दुकानों से निःशुल्क राशन पाने वाले कार्डधारकों के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश | |
सभी नोडल अधिकारी दिनाँक 01/05/2020 से प्रातः 7:30 बजे अपने निर्धारित कोटे की दुकान पर पहुचना सुनिश्चित करें । तत्पश्चात वितरण प्रारम्भ होने से पूर्व निम्न तैयारियां कर लेनी है :- 1- सर्वप्रथम लाभार्थियों को टोकन का वितरण कर लाइन में खड़े करना है और उनके मध्य एक मीटर की दूरी होना अनिवार्य है । 2-दुकानदार को राशन वितरण से पूर्व लाभार्थी को सैनिटाइज करना है। 3- सभी नोडल अधिकारी खाद्यान्न वितरण Whatsapp समूह में नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से जुड़ जाएं । 4-किसी भी प्रकार की सहायता या शिकायत के लिए तहसील कार्यालय के वितरण कंट्रोल रूम में सम्बंधित ब्लॉक के अनुसार निम्न नम्बरों पर सूचित करें - महमूदाबाद के नोडल अधिकारियों के लिए अनुज वर्मा 8299726873 पहला के नोडल अधिकारियों के लिए रितेश कुमार 8303220123 रामपुर मथुरा के नोडल अधिकारियों के लिए नरेंद्र वर्मा 8303110509 अन्य वितरण की शिकायतों के लिए मोइनुद्दीन 9795411640 नोट :-समस्त प्रधानध्यापक जिनके विद्यालय से शिक्षामित्रों की ड्यूटी नोडल अधिकारी के रूप में लगी है वो समस्त अपने स्तर से समस्त नोडल अधिकारियों को सूचित कर दें । जिससे वितरण का कार्य सुचारू रूप से संपादित किया जा सके । | |
निःशुल्क राशन वितरण के दिशा निर्देश | |
ऑफलाइन रिपोर्ट सबमिट करने हेतु रिपोर्ट का प्रारूप |
Thursday, April 30, 2020
निःशुल्क खाद्यान्न वितरण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment