Wednesday, May 13, 2020

मिशन प्रेरणा - विकास क्षेत्र - महमूदाबाद सीतापुर



विभाग द्वारा हर दिन व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से कक्षा एक से कक्षा आठ तक के लिए शिक्षण सामग्री साझा की जाती है। सभी शिक्षकों से अनुरोध है की वह यह सामग्री अभिभावकों और बच्चों के साथ प्रति दिन शेयर करें। इस वेबसाइट पर सामग्री हर दिन अपडेट की जाएगी।


  

मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला वेबसाइट का लिंक 

प्रेरणा लक्ष्य 


प्रेरणा लक्ष्य आधारित एक प्रश्नोत्तरी।

साथियों इस प्रश्नोत्तरी को हल करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य को पढ़ना जरूरी है।अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि प्रेरणा लक्ष्य की पढ़कर दिए गए गूगल लिंक पर जाकर निर्धारित प्रश्नों के उत्तर विकल्प को चुनकर सबमिट  पर क्लिक करें।आप अपनी जानकारी को veiw स्कोर पर क्लिक कर जांच सकते हैं।प्रेरणा लक्ष्य आधारित प्रश्नोत्तरी हल करें  विकास क्षेत्र -महमूदाबाद 

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कक्षावार भाषा और गणित के निर्धारित किए अधिगम स्तर के आधार पर तैयार किए गए तीन महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स क्रमशः


  
           
 
1.प्रेरणा लक्ष्य
 2. प्रेरणा सूची
3. प्रेरणा तालिका
      संलग्न हैं। कृपया सभी के साथ शेयर करें और इनके बारे में जानकारी प्राप्त करें।


No comments:

Post a Comment