आवश्यक दिशा निर्देश
----------------------
ऑन लाइन शिक्षक प्रशिक्षण
अवधि
20/07/2020 से 06/08/2020 तक
समय 8.30AMसे 11.30AM और 2.00PM से 5.00PM
द्वारा Google Meet
समस्त सम्मानित शिक्षक, शिक्षामित्र,अनुदेशक विकास खण्ड-महमूदाबाद
********
साथियों ,
(1) इस ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आपको पहले प्ले स्टोर पर जाकर गूगल मीट डाउनलोड करनी है।
(2)- आप सभी लोगो को एक लिंक मिलेगा
(3)-आप इस लिंक को टच करेंगे तो गूगल मीट का आइकॉन आएगा, उस पर क्लिक कर just one करे तो लिंक खुल जाएगा।
(4)-खुले हुए स्क्रीन पर ask to join और present लिख कर आएगा ।
(5) -आप ask to join पर क्लिक करेंगे तो आप ज्वाइन हो जाएंगे।
(6)-इसके बाद आप अपने वॉइस और वीडियो दोनों को म्यूट कर लें।
(7)-यह दोनों निशान स्क्रीन पर टच करने पर दिखेंगे ।
(8)-ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए समय से पहले ही ऐसे जगह पर बैठ जाएं जहां नेटवर्क अच्छा हो और फोन चार्जिंग व्यवस्था हो।
प्रशिक्षण के दौरान एक कॉपी/डायरी और पेन भी नोट करने के लिए अवश्य रख ले।
(9)- यह भी जरूरी है कि आसपास से ध्वनि या कोलाहल ना हो ताकि वीडियो पर आप ठीक से देख और सुन पाएं और आपका ध्यान केंद्रित रहे।
(10) प्रशिक्षण के दौरान कोई अपनी स्क्रीन prasent नहीं करेगा।
(11) प्रशिक्षण के दौरान आप का कोई प्रश्न हो उसे स्क्रीन पर चैट बॉक्स के आइकन पर जा कर लिख सकते हैं। आपके प्रश्नों पर चर्चा सत्र के अंत में किया जाएगा।
नोट प्रशिक्षण प्रारम्भ होने से 30 मिनट पूर्व बैच के समस्त प्रतिभागियों को गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण उपस्थिति हेतु और प्रशिक्षण अंतिम चरण में एक फीडबैक का Google form का एक लिंक चैट बॉक्स में साझा किया जाएगा जिसे भरकर अपनी उपस्थिति प्रमाणित करनी होगी।
साभार 🙏
अधिक जानकारी के लिए विजिट करें
मिशन प्रेरणा महमूदाबाद
मिशन प्रेरणा महमूदाबाद
No comments:
Post a Comment